April 10, 2012

"मन के आँगन में है इक 'बचपन'का कोना,
छाया पितृ -स्नेह की ,माँ की ममता का बिछौना.

निश्छल सपनों की खेती चंचल अरमानों की फसल,
सुख के सागर में डूबा हर दुःख से अलोना .

मन के आँगन में................................................

जब भी देखा रुक कर, सजा है सुन्दर हर वो पल,
गीत-खिलौने ,गुड़िया- झूले,इक पल हँसना इक पल रोना.

मन के आँगन में..............................................................

थामा इसी ने मुझे, जब-जब दरका अन्तःस्थल,
भर कर मीठी यादों से किया है ह्रदय को ख़ुशी से दूना.

मन के आँगन में है इक 'बचपन' का कोना ,
छाया पितृ -स्नेह की ,माँ की ममता का बिछौना "   

No comments:

Post a Comment