March 06, 2012

"अबकी होली ऐसे आना ,रंगों की सौगातें लाना.
हरा-भरा हो खुशहाली से दामन,सतरंगी हो सुख-सपनों का  आँगन,
ऐसे सुखद संजोग सजाना.
अबकी होली ऐसे आना .....................
नीले आकाश सा हो विस्तृत मन,सूरज की किरणों का लिए सुनहरापन.
मन को आशाओं के पंख लगाना.
अबकी होली ऐसे आना........
रंग जाये आँचल मेरा तारों से और झलके चांदनी रेशम किनारों से.
उस पर प्यार  भरी बदली बन छाना.
अबकी होली ऐसे आना.....................
लाल रुधिर की लाज है रह जानी,जब हर दिल में भाव उठे केसरिया बलिदानी.
ऐसी तुम एक अलख जगाना.
अबकी होली ऐसे आना...........
एक ही रंग में रंग जाए ये दुनिया प्यारी,मिट जाएँ नक़्शे से लकीरें सारी
ऐसा तुम एक रंग बनाना.
अबकी होली ऐसे आना,रंगों की सौगाते लाना।"

No comments:

Post a Comment